enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हाथियों के तांडव पर प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक- बाबा

हाथियों के तांडव पर प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक- बाबा

सीधी(ईन्यूज एमपी)संजय टाइगर रिजर्व से लगे हुए गांव में हाथियों का तांडव बदस्तूर जारी है। अभी पिछले महीने ही हाथियों द्वारा यादव परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला गया था। आए दिन हाथियों का दल रिहायशी गांव में घुस आता है और फसलों के साथ-साथ घरों को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर देता है। गत दिवस लूरघुटी गांव के रामपाल सिंह के घर को हाथियों द्वारा इस प्रकार तोड़ा गया कि वह घर अब रहने योग्य नहीं बचा है। कई बार संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से यह मांग की गई है कि रिहायशी गांव में हाथियों का दल प्रवेश न कर सके इसके लिए टाइगर रिजर्व की सीमा पर पक्की दीवार या कटीले तार लगा दी जाए जिससे हाथी गांव वालों के जानमाल को नुकसान ना कर पाए। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने एक विज्ञप्ति में कही हैं। श्री सिंह ने अपने बयान में कहा है कि जिला प्रशासन का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है किंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। संजय टाइगर रिजर्व से लगे हुए अधिकांश गांव आदिवासी अंचल के हैं और वहां के रहवासी अत्यंत गरीब और छोटी जोत के हैं। उन्हें प्रतिवर्ष फसलों के नष्ट होने का खामियाजा तो भुगतना ही पड़ता है लेकिन जान का जोखिम भी बना रहता है। समूचे गावो में संजय टाइगर रिजर्व प्रशासन के प्रति गंभीर आक्रोश है और आने वाले दिनों में यदि कोई भी ठोस सुरक्षात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले लेगा। संजय टाइगर रिजर्व द्वारा फसलों एवं घरों के नुकसान की भरपाई तत्काल की जानी चाहिए साथ ही स्थाई सुरक्षात्मक व्यवस्था भी बनाए जाने की तत्काल आवश्यकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा है कि इन गांव में हुए घरों एवं फसलों के हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का आकलन राजस्व अधिकारियों द्वारा करा कर तत्काल मुआवजा किसानों को दिलाया जाना चाहिए।

सादर प्रकाशन हेतु
पुष्पेंद्र पांडे प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी सीधी मध्य प्रदेश

Share:

Leave a Comment