enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी नगर पालिका परिषद् के लिए विधायक ने दी बड़ी सौगात कहा......?

सीधी नगर पालिका परिषद् के लिए विधायक ने दी बड़ी सौगात कहा......?

सीधी(ईन्यूज एमपी)देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सीधी श्री केदार नाथ शुक्ल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण करके शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि देश की आजादी के लिए किए गए त्याग और बलिदान को भावी पीढ़ी नहीं भूले इसके लिए पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में किए गए संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली हैं। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश के आजादी के लिए संघर्ष को गति प्रदान की है। इसी प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के एकीकरण एवं विशाल भारत के निर्माण का श्रेय दिया जाता है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सीधी जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्र प्रताप तिवारी, रामभजन बैगा और बंका बैगा ने गोवा को स्वतंत्रता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि देश की आजादी को बनाए रखने में जिन वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है हमें उन्हें भी नमन करना चाहिए। उन्होने कहा कि सीधी जिले के कई वीर सैनिकों ने देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। उनकी शहादत का हर पल हमें स्मरण करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वीर शहीद श्यामलाल सिंह स्मृति में विगत दिवस उनकी मूर्ति का अनावरण विधायक श्री शुक्ल द्वारा किया गया है। विधायक सीधी श्री शुक्ल ने किया 2.5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक सीधी श्री शुक्ला द्वारा नगर पालिका सीधी अंतर्गत 2 करोड़ 50 लाख 92 हजार रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि नगरपालिका सीधी तथा विधानसभा क्षेत्र सीधी के सर्वागीण विकास के लिए कार्य किए जाते रहेंगें। सीधी शहर सुव्यवस्थित रूप से विकसित हो इस दिशा में कार्य किए जा रहें हैं। उन्होने कहा कि बजट में सीधी शहर के उत्तरी सीमा में बायॅ पास रोड की मंजूरी मिल गयी है जो जमोड़ी कला एवं जोगीपुर दक्षिण को शहर के उत्तरी भाग के ग्रामों से होते हुए जोडेगी। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि इसके निर्माण के पूरा होने से सीधी शहर चारों दिशाओं में बढ़ेगा तथा शहर पर यातायात का दबाव भी कम होगा। इसी प्रकार सेमरिया में भी बॉयपास रोड का प्रस्ताव किया गया है। विधायक श्री शुक्ल ने बताया कि सलैहा से कुबरी तक लगभग 60 कि.मी. लंबी सड़क प्रस्तावित की गयी है जिसके सर्वेक्षण हेतु बजट का आंवटन किया गया है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि अधोसंरचना के कार्यों के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के भी कार्य हो रहें हैं। वर्ष 2024 के अंत तक प्रत्येक गरीब के पास रहने के लिए पक्का माकान होगा। उन्होने निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों की समाजिक सुरक्षा पेंशन तथा खाद्यान्न पात्रता पर्ची उपलब्ध करायी जाए। कोरोना टीकाकरण अवश्य करायेंविधायक श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित एवं कारगर उपाय टीकाकरण हैं। सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर का लाभ उठाएं। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि वे स्वयं 13 मार्च को जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में टीकाकरण करायेंगें। उन्होने 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों से टीकाकरण कराने की अपील। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए त्याग और बलिदान के लिए वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है तथा प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ सहज ढंग से प्राप्त हो इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।लोकार्पण एवं शिलान्यासविधायक द्वारा 153 लाख रूपये लागत का रोटरी पार्क के बगल से एस.पी. निवास मार्ग तक एवं पी.डब्ल्यू डी. रेस्ट हाउस मुख्य मार्ग से बनिया कालोनी पहुॅच मार्ग सी.सी. सड़क तथा फते सिंह मार्ग से हिरन नाला तक मुख्य मार्ग के दक्षिणी भाग में नाली निर्माण कार्य, 41.60 लाख रूपये लागत के सम्राट चौक के पास निर्मित शापिंग काम्पलेक्स के प्रथम तल में दुकान निर्माण, 6.48 लाख रूपये लागत के वार्ड क्र. 24 में शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीधी खुर्द में बाउड्रीबाल का निर्माण, 13.72 लाख रूपये लागत के वार्ड क्र. 10 में खन्नौधा स्कूल के पास आर.सी.सी. नाली निर्माण, 8.64 लाख रूपये लागत के वार्ड क्र. 20 में राघवभान सिंह के घर से अजय सिंह के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण, 7.15 लाख रूपये लागत के नूतन कालोनी में सी.सी. सड़क निर्माण, 13.18 लाख रूपये लागत के वार्ड क्र. 19 चकदही पुल से शहजादी बेगम के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार 7.15 लाख रूपये लागत के वार्ड क्र. 10 में संग्राम कालोनी में रत्नाकर सिंह के घर के पास सी.सी. सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया।हितलाभ वितरितकार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना अंतर्गत 85 हितग्राहियों को 10 हजार रुपये के मान से ब्याज मुक्त ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत एवं वितरण किया गया। साथ ही ऑनलाइन लेन देन को बढ़ावा देने हेतु क्यू आर कोड का वितरण, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार योजन्तर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिटी द्वारा ब्यूटी पार्लर हेतु रुपये 2 लाख का स्वीकृत पत्र, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के तहत 9 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत, 3 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सुरक्षा दिव्यांग पेंशन योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इनकी रही

बता दे कि उपस्थितिकार्यक्रम में एसडीएम गोपदबनास नीलाम्बर मिश्रा, गुरूदत्त शरण शुक्ल(मालिक), धर्मेंद्र सिंह परिहार, धर्मेंद्र शुक्ल, विष्णु बहादुर सिंह, सुरेश सिंह चौहान, राकेश गौतम, अम्बुज सिंह चौहान तथा नगर पालिका सीधी से मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, बी के तिवारी, राघवभान सिंह, अशोक मिश्रा, पवन सिंह, रमाकांत पाण्डेय, अमित सिंह, राकेश सिंह, आकाश गुप्ता, अशोक शर्मा, समरबहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, अरविंद पाठक, अजीत चौहान, ललोहर साहू, लालजी सिंह, वंशराज सिंह, राजेन्द्र मिश्र, लक्ष्मीकांत शुक्ला, शीलध्वज सिंह, अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, रामलखन पटेल, ज्वाला पटवा, अरुण सिंह, हनुमान द्विवेदी, मनोज कुमार चौबे सिटी मिशन मैनेजर सीधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment