enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में लोकायुक्त की कार्यवाही तहसीलदार सहित रीडर रंगे हांथ ट्रैप ...

सीधी जिले में लोकायुक्त की कार्यवाही तहसीलदार सहित रीडर रंगे हांथ ट्रैप ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन मे तहसीलदार रामपुरनैकिन वा तहसील के बाबू को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।
लोकायुक्त एसपी रीवा ने वताया है कि आरोपी तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद पटेल पिता स्व.रामगोपाल पटेल उम्र54 वर्ष , पद-तहसीलदार तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन जिला सीधी स्थाई पता-ग्राम बर्रेह पोस्ट परसवाही थाना तहसील अमरपाटन जिला सतना हाल निवासी- डॉक्टर कालोनी रामपुर नैकिन जिला सीधी को *शिकायतकर्ता* शिवकुमार गौतम पिता राघव प्रसाद गौतम उम्र 61 वर्ष निवासी- ग्राम/पोस्ट रघुनाथपुर तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) से भूमि के अभिलेख सुधार से संबधित प्रतिवेदन एसडीएम की ओर भेजने के एवज मे 2000/रूपऐ रिश्वत की मांग की गई थी जो आज शुक्रवार को आरोपी तहसीलदार द्वारा शिकायतकर्ता को रिश्वती रुपए 2000/रूपए अपने बाबू देवेंद्र कुमार पिता हीरामणि कोरी उम्र 45 वर्ष ,पद - सहायक वर्ग 3 ,स्थाई पता- ग्राम सेरडीह पोस्ट झूंसी इलाहाबाद , हाल पता-डॉक्टर कालोनी रामपुर नैकिन बाबू को देने को कहे जाने पर बाबू देवेंद्र कुमार 2000/रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया। कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक डी. एस. मरावी के नेतृत्व तथा 20 सदस्यीय दल के द्वारा जारी है।

Share:

Leave a Comment