enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भेलकी के जंगल में लगी आग वन सम्पदा जलके हुआ खाख , मौके पर ...

भेलकी के जंगल में लगी आग वन सम्पदा जलके हुआ खाख , मौके पर ...

सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिला मुख्यालय से महज दस किलो मीटर दूर करगिल ग्राम से सटे भेलकी पहाड़ में आग लगने से करोड़ों रुपए के सागौन एवं बांस जल कर नष्ट हो गये । आग लगने की जानकारी कारगिल ग्राम के सरपंच श्री कांत तिवारी ने फायर ब्रिगेड को दी आनन फानन में फायर ब्रिगेड सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर आग में काबू पाया लिया है ।
जंगल में आग लगने से जंगली पौधे इमारती लकड़ी के साथ वनवासियों का घर भी खतरे में दिख रहा था गनीमत यह थी कि समय रहते फायर ब्रिगेड की सहायता से आग में काबू पाया लिया गया।

आपको बता दें इस जंगल में गर्मियों के सीजन पर हमेशा आग लगती रहती है जंगल विभाग द्वारा अरबों खरबों रुपए के सागौन बांस तैयार किए गए है। लेकिन जंगल में उपजी घास के वजह से आग लग जाती है और जंगली पौधे जल कर नष्ट हो जाते है।

Share:

Leave a Comment