enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के मेडिकलों में मनमानी दवाई बेंचने का मामला , CMHO ने जारी किया अल्टीमेटम...

सीधी के मेडिकलों में मनमानी दवाई बेंचने का मामला , CMHO ने जारी किया अल्टीमेटम...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि पूरी दुनिया के साथ-साथ भारतवर्ष एवं सीधी जिले में कोविड-19 महामारी के मरीज बढ़ रहें हैं। जिले में महामारी के नियंत्रण हेतु दवा विक्रेता संघ का सहयोग आवश्यक है। इस बीमारी में सर्दी, जुखाम, खांसी एवं बुखार के मुख्य लक्षण होते हैं। कई बार बुखार एवं सर्दी जुखाम के मरीज चिकित्सक के परामर्श लिये बिना सीधे मेडिकल स्टोर से दवा ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में दवा विक्रेता संघ का दायित्व है कि रोगी को सीधे दवाई न देकर उनको नजदीकी फीवर क्लीनिक में जांच, सेम्पलिंग एवं इलाज हेतु भेजा जाये।

वर्तमान समय में सीधी जिले में 7 फीवर क्लीनिक संचालित है जो जिला चिकित्सालय सीधी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन, चुरहट, सेमरिया, मझौली, कुसमी एवं सिहावल में स्थित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा द्वारा अध्यक्ष एवं सचिव दवा विक्रेता संघ जिला सीधी से अपील की गई है कि समस्त दवा विक्रेताओं की बैठक बुलाकर जिले को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम में सहयोग करें।

Share:

Leave a Comment