enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में ,,कैच द रैन,,से होगा तालाबों का विकास....

सीधी जिले में ,,कैच द रैन,,से होगा तालाबों का विकास....

सीधी(ईन्यूज एमपी)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में वर्षा जल के संग्रहण के लिए ‘‘कैच द रेन’’ अभियान चलाया जाना है । उक्त अभियान के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वर्षा जल संग्रहण के लिए अभियान चलाकर पुरानी जल संरचनाओं का निर्माण किया जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर वहां के प्रमुख तालाबों का जीणोद्धार किया जाए। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार नवीन तालाबों का निर्माण किया जाए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया है कि उनके ऐसे बांध जो बारिश मे नहीं भरते हैं उनके स्त्रोतों में सफाई अभियान चलाएं। इसके साथ ही जिले में अन्य स्थानों पर पानी रोकने के लिए संरचनाएं बनायी जाए। शासकीय भवनों मे रेनवाटर हार्वेस्टिंग का चलाएं अभियान कलेक्टर चौधरी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए जिले के शासकीय भवनों मे रेन वाटर हार्वोस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री चौधरी ने इस अभियान की शुरूआत कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत परिसर से करने के लिए कहा है इसके साथ ही नगरपालिका भवनों तथा ग्राम पंचायत भवनों में भी कार्य करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा पी.एच.ई. विभाग को हैण्डपंपों के पास सोख्ता गड्डों के निर्माण तथा सूख चुके बोर वेल को रीचार्ज वेल के रूप में उपयोग करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने अगामी एक सप्ताह मे सभी संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस हिमांशु तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment