enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण , आज फिर आये आश्रचर्य चकित परिणाम ....

सीधी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण , आज फिर आये आश्रचर्य चकित परिणाम ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) सीधी जिले में 21 अप्रैल को सीधी फीवर क्लिनिक से आर.टी.पी.सी.जांच के लिए 259 सैंपल रीवा लैब भेजे गए थे। जिसमे 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पाजिटिव पाए जाने पर सभी को आइसोलेट किया गया तथा 95 के संपर्क में आए हुए लोगों को जांच कराने की हिदायत दी गई। साथ ही सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग बराबरा हाथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई।

आप को बतादें की सीधी जिले में जिस तरह संक्रमण भारी पड़ रहा है की आंकड़ों के मुताबिक शहर में हर एक व्यक्ति में तीसरा व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिल रहा है इस चौकाने वाले आंकड़े को देख, तथा होने वाली मौत को देख कर जिले का हर एक नागरिक चिंतित दिखाई दे रहा। जिस तरह अब लोग डर रहे है यदि पहले शर्तक होते तो सीधी में ये दिन देखने को न मिलते। जब कोरोना का संक्रमण बुरी तरह फैल चुका तब प्रशासन के भी खान खड़े हुए आज हम सब को जरूरत है की घर से बाहर न निकलें आपने जीवन के साथ दूसरो का जीवन संकट में न डाले।

Share:

Leave a Comment