enewsmp.com
Home बिज़नेस प्याज को लेकर केंद्र सरकार का अहम फैसला.....

प्याज को लेकर केंद्र सरकार का अहम फैसला.....

भोपाल( ईन्यूज एमपी) -पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच बढ़ती हुई प्याज की कीमत चिंता का विषय बन गई है। वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्र ने प्याज का निर्यात मूल्य तय किया है। केंद्र सरकार बफर स्टॉक के लिए 25 रुपए प्रति किलो की दर से 2 लाख मीट्रिक टन सरकार प्याज की खरीदी करेगी।
प्याज की बढ़ती हुई कीमत को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने प्याज के निर्यात पर 800 डॉलर प्रति मिट्रिक टन/ 67 रुपए प्रति किलो का न्यूनतम निर्यात शुल्क तय किया है। वहीं सरकार बफर स्टॉक के लिए दो लाख टन अतिरिक्त घरेलू प्याज भी खरीदेगी। बतादें कि सरकार घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने को कोशिश कर रही है। देश में 80 रुपए प्रति किलो अधिकतम मूल्य पर प्याज बिक रही है।

Share:

Leave a Comment