enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुमटी व होटल में आग लगने से सामग्री सहित नगदी जलकर हुए खाक...

गुमटी व होटल में आग लगने से सामग्री सहित नगदी जलकर हुए खाक...

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के एक होटल सहित गुमटी में बीते मंगलवार की दरम्यानी रात आग लगने से जहां जीविकोपार्जन के साधन खाक हो गए। वहीं गुमटियों में रखी सामग्री भी जलकर राख में तब्दील हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनीता नामदेव बेवा कुबेर नामदेव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पोंडी ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया कि मैं पोंडी तिराहे में एक गुमटी रखकर और झोपड़ी बनाकर होटल तथा सब्जी का व्यावसाय कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी। बताया गया कि शासन के कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद दुकान बंद करके घर चली गई थी। रात्रि तकरीबन 11.50 बजे मुझे फोन पर सूचना मिली कि मेरी दुकान में आग लग गई है। सूचना उपरांत मैं दुकान के पास पहुंची तो आग इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल था। यह देखकर मैं हल्ला गुहार मचाने लगी जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीणों सहित पोडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी मिलकर आग में काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था। पीड़िता ने बताया कि दुकान में रखा फ्रीज, कोलड्रिंक, सब्जियां, मैदा, रिफाइंड तेल, फल फ्रूट्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, सहित होटल में उपयोग करने वाले सभी बर्तन अलावा तकरीबन 15 हजार नगदी सहित तकरीबन एक लाख पैंतीस हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं बगल में बृजलाल यादव की गुमटी रखी थी जिसमें किराना का सामना था वह भी आग की चपेट में आ गई जिससे किराना सामान सहित पहनने के कपड़ों को मिलाकर तकरीबन 70 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से पीड़ितों के सामने जीवन यापन का घोर संकट पैदा हो गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई है। पोंडी चौकी प्रभारी तेजभान सिंह परिहार द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

Share:

Leave a Comment