enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश में दो दिन नहीं लगेंगे कोरोना बैक्सिन के टीके.....

मध्‍य प्रदेश में दो दिन नहीं लगेंगे कोरोना बैक्सिन के टीके.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्‍य प्रदेश में दो दिन कोरोना बैक्सीन के टीके नहीं लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 29 एवं 30 अप्रैल को प्रस्तावित कोविड 19 टीकाकरण के समस्त सत्र निरस्त कर दि‍ए गए हैं इनमें मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल भी, सम्मिलित हैं ताकि 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुनर्रचना (अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थलों पर) की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण एवं अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकोल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।वहीं राज्य शासन के निर्णयानुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कार्मिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन कार्यक्रम एक मई, 2021 से प्रारंभ किया जायेगा।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी राज्य शासन के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें।

Share:

Leave a Comment