enewsmp.com
Home क्राइम *रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 6 हजार कि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ वन रक्षक.....*

*रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 6 हजार कि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ वन रक्षक.....*

रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले के वन चौकी गोविंद गढ़ में आज 6000 कि रिश्वत लेते वन रक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/11/2021 को आरोपी आशीष यादव पिता जगदीश प्रसाद यादव उम्र 32 वर्ष, ग्राम- गुझियारी टोला , वार्ड नं 09 , गोविंदगढ़ जिला रीवा जो वन चौकी गोविंदगढ़ , जिला रीवा में वन रक्षक के पद पर पदस्थ है को 6000/- रुपए कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशीष यादव द्वारा शिकायतकर्ता राम विश्वस विश्वकर्मा निवासी ग्राम- , पोस्ट बंसा थान गोविंदगढ़ जिला रीवा से लकड़ी चोरी का केस नहीं बनने के एवज में 10,000/ रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी , जिसमे से 4000/ रुपए दिनांक 21 .11.2021 को ले लिए थे , शेष 6000 /- रुपये की रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते समय फारेस्ट क्वाटर में आज दिनांक 25/11/21 को आरोपी श्री आशीष यादव को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है । यह ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार द्वारा अन्य स्टाफ उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार , निरीक्षक रंजित सिंह राजपूत , निरीक्षक राजेश कोहरिया प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार , आरक्षक सुजीत कुमार , पवन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल , सहित करीब 15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर गोविंदगढ़ में कार्रवाई की गई है।

Share:

Leave a Comment