enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में 10 आईएएस अधिकारियो के तबादले, दिलीप कुमार बने......

एमपी में 10 आईएएस अधिकारियो के तबादले, दिलीप कुमार बने......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले (IAS Transfer) किए गए हैं। नए तबादले के मुताबिक IAS अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसमे सीधी जिले के पूर्व कलेक्टर दिलीप कुमार को अपर सचिव, लोक निर्माण में नवीन पदस्थापना दी गई है। जबकि 2010 बैच के अभिजीत अग्रवाल को वित्त विभाग के उप सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त आबकारी ग्वालियर, आशीष भार्गव को अपर आयुक्त भू अभिलेख और बंदोबस्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा गोपाल चंद्र डाड को अपर सचिव, लोक निर्माण के साथ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और संचालक, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वही शीलेंद्र सिंह को उप सचिव, सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग की कमान सौंपी गई है।


जबकि अजय कटेसरिया को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्त किया गया है। रिजु बाफना को अपर आयुक्त, नगर पालिका निगम भोपाल में नियुक्त किया गया जबकि सलोनी सीडाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जबलपुर में नियुक्त किया गया है। अदिति गर्ग को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन सहित रोहित सिसोनिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बुरहानपुर नियुक्त किया गया है।

वही श्रीकांत बनोठ को सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल तथा अपर सचिव, मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि अभिजीत अग्रवाल को प्रबंध संचालक, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क मध्यप्रदेश भोपाल एवं उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

Share:

Leave a Comment