enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज ओला-प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, किसानों से करेंगे संवाद......

आज ओला-प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, किसानों से करेंगे संवाद......

विदिशा (ईन्यूज एमपी)- जिले में पिछले सप्ताह लटेरी और सिरोंज तहसील में हुई ओलावृष्टि ने 58 गांवों में 1700 किसानों की 2706 हेक्टेयर में बोई चना, धनिया और सरसों की फसल बर्बाद हो गई है। आज इन्ही बर्बाद फसलों का जायजा लेने और पीड़ित किसानों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज लटेरी तहसील के ग्राम उनारासी कलां और छोटी राधौगढ़ आने वाले है। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर साढ़े बारह बजे उनारासी कला में मिडिल स्कूल ग्राउंड परिसर में बने हैलपेड पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे। यहां से वे सीधे छोटी राधौगढ़ में किसान प्रहलाद सिंह, रामसिंह और लाखन सिंह के खेत मे पहुंचकर ओले से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वे उनारासी कला में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करेंगे।


मुख्यमंत्री के आयोजन के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला और सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा व्यवस्था में जुटे है। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम खिस्टोन में और अशोकनगर की मुंगावली के बजावन गांव में पहुंचकर ओलावृष्‍टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया था और किसानों से चर्चा कर सरकार द्वारा उनके नुकसान की भरपाई का आश्‍वासन दिया था।

Share:

Leave a Comment