enewsmp.com
Home देश-दुनिया कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बड़ी बैठक आज, क्या फिर लगेंगी पाबंदियां...?

कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बड़ी बैठक आज, क्या फिर लगेंगी पाबंदियां...?

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत 10 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट बढ़ता जा रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं, वहां कुछ सख्तियां लगाई जा सकती हैं। हालांकि लॉकडाउन की आशंका नहीं है, लेकिन लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लग सकती हैं।

बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक दोपहर 12 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। सोमवार को भारत में 1,011 नए COVID मामले दर्ज किए गए। यह चौथा दिन रहा जब लगातार 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए। राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामले की सकारात्मकता दर में वृद्धि देखी गई जो रविवार को 4.48 प्रतिशत थी और अब बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई है।

Share:

Leave a Comment