enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश 50 हजार कि रिश्वत लेते दो लिपिक गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा कि कार्यवाही.....

50 हजार कि रिश्वत लेते दो लिपिक गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा कि कार्यवाही.....

शहडोल (ईन्यूज एमपी)-शहडोल में एक बार फिर से लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल शहडोल के नगर परिषद ब्यौहारी में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दो लिपिकों को रंगे हाथों 50 हजार कि रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के नगर परिषद ब्यौहारी में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान लिपिक दीपक चतुर्वेदी और लिपिक हरीश नामदेव को लोकायुक्त ने ₹50000 की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मोहम्मद इदरीश उर्फ राजू भी शामिल हैं उक्त कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार भूपेंद्र श्रीवास्तव से बिल पास कराने के एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई थी। इसके पूर्व भी रिश्वत के नाम पर 5 हजार रुपए लिए जा चुके थे और आज 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक , निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार , उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 12 सदस्यीय टीम कार्यवाही अभी जारी है

Share:

Leave a Comment