enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खाखी के खौफ के साए में जारी है मतगणना, संदिग्ध मतपत्र मिलने पर असंतोष , सिहावल में तीन दिन में पूरी होगी गणना....

खाखी के खौफ के साए में जारी है मतगणना, संदिग्ध मतपत्र मिलने पर असंतोष , सिहावल में तीन दिन में पूरी होगी गणना....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में सम्पन्न हुए प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों कि आज मतगणना हो रही है सिहावल कि 100 ग्राम पंचायतों एवं कुसमी कि 42 ग्राम पंचायतों के लिए हुए मतदानो कि गणना आज ब्लाक मुख्यालयों में जारी है।

जनपद पंचायत सिहावल के ब्लाक मुख्यालय में चल रही मतगणना काफी अस्त-व्यस्त और संदिग्ध दिखी प्रत्याशियों और एजेंटों ने कई तरह की समस्याएं सामने रखें साथ ही एक मतदान कक्ष में संदिग्ध मतपत्र मतपेटी में से निकलने की बात सामने आ रही है जिसे लेकर काफी असंतोष की स्थिति बनी हुई है।

जी हां बता दें कि खाकी के खौफ के साए में जनपद पंचायत सिहावल की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई है लेकिन अव्यवस्थाओं का आलम यह रहा कि शाम 5:00 से 6:00 तक महज पहले चरण की ही मतगणना हो सकी अव्यवस्थाओं की दुहाई देते हुए जिला पंचायत वार्ड अमिलिया के कई सदस्य प्रत्याशियों द्वारा संदिग्ध मतपत्र मतपेटी से निकलने का आरोप लगाया है उनके द्वारा बताया गया कि बैलेट पेपर मिस प्रिंट है मतों की गणना के दौरान इसी बात को लेकर काफी संतोष देखा गया सदस्य पद के प्रत्याशियों द्वारा फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने की बात की गई जबकि प्रशासन द्वारा सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात कही गई है पूरी मतगणना की प्रक्रिया पर गौर करें तो खाकी के खौफ के दम पर प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को रोक कर रखा गया है प्रक्रिया इतनी धीमी है कि जिम्मेदारों ने करीब 3 दिन तक मतगणना होने की बात स्वीकार की है बावजूद इसके कर्मचारियों प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को समय से पूर्व ही बुलाकर बैठाया गया है ना तो उनके बैठने की उचित व्यवस्था है ना ही उनके जलपान की व्यवस्था है उपस्थित एजेंटों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रशासन पर मनमानी पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है।

Share:

Leave a Comment