सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल आए दिन किसी न किसी बातों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है ,जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में राज्य शासन के यहां से जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रसव हेतु आने बाली महिलाओं को भोजन और चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई है।जो कि 31 मार्च 2025 से काम कर रही समूह का टेंडर खत्म हो जाने से प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को चाय भोजन नसीब नहीं हो रहा है।जो कि पूर्व में समय रहते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर समस्त चिकित्सा अधिकारी को की किचन बराबर संचालित रहे ताकि प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से आज दिन तक किचन का संचालन बंद पड़ा है।जो कि प्रसव हेतु आने बाली महिलाओं को अब भोजन नहीं नसीब हो रहा है।जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी,पोखरा, नकझर आदि अस्पतालों में भोजन नाश्ता की व्यवस्था शून्य है इन अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण है या प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों में भोजन की व्यवस्था चालू कराई जाएगी।अब सोचने वाली बात यह है कि क्या तीन माह से बंद पड़े किचन की जानकारी नहीं थी या वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही मानी जाए।अब देखना होगा कि इन लापरवाह अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होती है या नहीं और भोजन व्यवस्था चालू कराई जाती है या नही ....?