enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *अजय सिंह राहुल ने नप मझौली में की चुनावी सभाएं* *क्षेत्रीय विधायक पर लगाया अकर्मण्यता का आरोप*

*अजय सिंह राहुल ने नप मझौली में की चुनावी सभाएं* *क्षेत्रीय विधायक पर लगाया अकर्मण्यता का आरोप*

पथरौला/सीधी ( ईन्यूज एमपी):- जैसे ही नगर परिषद मझौली का चुनाव नजदीक आता जा रहा है तो राजनीतिक दल के कद्दावर नेता अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए नुक्कड़ सभाएं करते हुए समर्थन देने का आह्वान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 6 जुलाई को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में कई नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई जहां श्री सिंह ने क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधते हुए अकर्मण्यता का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि लगभग एक दशक से ज्यादा समय से धौहनी विधानसभा में यही विधायक निर्वाचित हो रहे हैं लेकिन अगर पूछा जाए कि नगर परिषद मझौली के विकास को लेकर इनके द्वारा क्या कार्य किया गया है तो शायद उनके पास कोई जवाब न होगा इससे भी बढ़कर शर्म की बात है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र व प्रदेश में है उस पार्टी से क्षेत्रीय विधायक होते हुए महाविद्यालय मझौली का परीक्षा केंद्र तक यहां संचालित नहीं करा सके जिसको लेकर कॉलेजी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अविभावक भी क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराते हुए मांग भी किए थे ऐसे में सोचा जा सकता है कि अन्य विकास के बारे में इनकी क्या सोच होगी वहीं कहा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जिन पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया गया है उनके पक्ष में जात समाज की सोच से ऊपर उठकर संगठन और प्रत्यासी को मजबूत करने के लिए मत दिलाने का प्रयास किया जाए ताकि आने वाले समय में परिषद में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित हो और यहां का समुचित विकास तभी संभव हो सकता है। वहीं चुटकी लेते हुए कहा गया कि क्षेत्रीय विधायक तो मझौली में सिर्फ एक व्यक्ति के इशारे पर चल रहे हैं जैसे कठपुतली चलती है।कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई जिनमें ज्ञान सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सीधी, लाल चंद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, चिंतामणि तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्याम वती सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप दीक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता एवं जन समुदाय शामिल रहा।

Share:

Leave a Comment