enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नपा चुनाव में आई शराब कल देर रात धराई शराब , सीधी कोतवाली ने पकड़ी अबैध शराब....

नपा चुनाव में आई शराब कल देर रात धराई शराब , सीधी कोतवाली ने पकड़ी अबैध शराब....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोतवाली पुलिस द्वारा सीधी शहर में चुनावी शराब पकड़ी गई है जो कि मतदाताओं को लुभाने के लिए बाटी जाने वाली थी आगामी मतदान को देखते हुए पुलिस बेहद सख्त है और उसी सख्ती का परिणाम है कि चुनाव में बांटने से पहले ही कोतवाली पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर लिया गया।

जी हां बतादें कि सीधी शहर में नपा के वार्ड 23 से कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से रखी हुई 46 पाव शराब को आरोपी अशोक विश्वकर्मा के घर से बरामद किया गया है बताया जा रहा है कि उक्त शराब आगामी नगर पालिका परिषद सीधी में होने वाले 13 जुलाई को चुनाव के मद्देनजर बांटने के लिए रखी गई थी।

जी हां गौर किया जाए तो एक ओर जहां पूरे शहर में नगरपालिका चुनावों को लेकर प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने शराब और पैसे धड़ल्ले से बांटे जा रहे हैं घर घर शराब पहुंच रही है, जिले में जगह जगह चिन्हित स्थानों पर अवैध शराब बिक रही है लेकिन उन पर कभी भी पुलिस की नजर नहीं पड़ती जबकि बच्चा बच्चा यह जानता है शराब कहां बिकती है फिर चाहे वह पुलिस कॉलोनी के बाहर अवैध शराब का अड्डा हो या जमोड़ी थाना अंतर्गत नए बस स्टैंड के पास संचालित होटल हो या बाईं पास में संचालित ढाबे जहां दिन रात पीने और पिलाने वालो का जमावड़ा लगा रहता है पर क्या करें कानून अंधा होता है जब तक उसके हाथ पकड़ कर कोई उसे वहां पहुंचा ना दे तब तक वह वहां पहुंच कैसे सकता है । खैर जो भी हो पर बड़े शान से यह कहना कि हमने 46 पाव चुनावी शराब पकड़ी है थोड़ी शर्मिंदगी वाली बात है, बात तो तब बने जब किसी भी वार्ड में शराब न बटने पाए और ढाबों पर भी निगरानी बरती जाए पर यहां तो आलम यह है कि चुनाव के नाम पर शराब की दुकानें भले ही बंद कर दी जाएं पर दुकान के बाहर झोले और जेब में रखकर खुलेआम शराब बेची जाती है और इससे सब वाकिफ भी रहते हैं।

Share:

Leave a Comment