enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोरगुल, कल रवाना होंगे मतदान दल.....

आज थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोरगुल, कल रवाना होंगे मतदान दल.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए चल रहा प्रचार-प्रसार का कार्य आज सोमवार की शाम को थम जाएगा। वाड़ों में चुनाव प्रचार के लिए जिस तरह से लाउड स्पीकरों का शोरगुल सुबह से लेकर शाम तक चल रहा है वो भी पूरी तरह से रुक जाएगा। मतदान दल चुनाव सामग्री के साथ अपने मतदान केन्द्रों के लिए कल 12 जुलाई मंगलवार को रवाना होंगे। नगर पालिका सीधी, नगर परिषद रामपुर नैकिन, नगर परिषद चुरहट, नगर परिषद मझौली क्षेत्र में बनाए गए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से पहले ही सुनिश्चित कराई जा चुकी है। जिससे मतदान को लेकर किसी तरह की दिक्कतें सामने न आए।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 13 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। सभी मतदान दलों में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक पुलिस की मोबाइल पार्टी भी लगातार गस्त में रहेगी। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी भी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मतदान केन्द्रों में ज्यादा भीड़ होने पर कतार लगाकर मतदान करने की व्यवस्था रहेगी। महिला एवं पुरूषों के लिए मतदान केन्द्रों में अलग-अलग कतार लगाए जाएंगे। मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की दूरी तक अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ नहीं रहेगी। इसके लिए भी पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दलों को विशेष वाहन से वापस ले जाया जाएगा। जिससे वे बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीन को जमा कर सकें। मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिससे मतदान निर्धारित समय पर सुचारू रूप से शुरू एवं सम्पन्न हो सके।

Share:

Leave a Comment