enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निकाय चुनाव में दिखा मतदाता जागरूकता का अभाव , सीधी नगरपालिका में धीमी है बोटिंग....

निकाय चुनाव में दिखा मतदाता जागरूकता का अभाव , सीधी नगरपालिका में धीमी है बोटिंग....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में आज हो रहे नगरी निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद सीधी नगर परिषद चुरहट, मझौली एवं रामपुर नैकिन में सुबह से मतदान जारी है
जिले की चारों निकायों में 1 बजे की स्थिति में 73986 के विरुद्ध 40628 वोट पड़े जिसका कुल प्रतिशत 55 रहा है । मतदान की अभी तक कि स्थित संतोषजनक नही है कारण की यंहा पर मतदाता जागरूकता अभियान फिसड्डी रहा है स्वीप अभाव वश मतदाताओं में वह जागरूकता नही है जो होनी चाहिये ।

बतादूं कि नगर परिषद मझौली में दोपहर 1:00 बजे तक कुल मतदान 6275 , 63.05% हुआ जिसमे
पुरुष 3176 ,62.76 % और
महिला 3099 , 63.36 % ने मतदान किया।

जबकि नगर परिषद् रामपुर नैकिन में दोपहर 01:00 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पुरुष - 3042(60.8%) और
महिला- 3245(66.1%) कुल 6287(63%) लोगों ने मतदान किया है। वंही नगर परिषद् चुरहट में दोपहर 01बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार
पुरुष - 3499,(58.90%) और
महिला- 3821,(67.33%
कुल -7320 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका प्रतिशत 63.01%रहा।

बात करें नगर पालिका परिषद सीधी की तो दोपहर 1 बजे तक 48.80 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

Share:

Leave a Comment