enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़़,देवरी सहित जिले भर मे गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित किये गए चालीसा पाठ एवं आरती क्रम*

*भुईमाड़़,देवरी सहित जिले भर मे गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित किये गए चालीसा पाठ एवं आरती क्रम*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)-भारत में गुरुओं को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया है. शास्त्रों में भी गुरुओं का बहुत महत्व दिया गया है, हमारा भारत वर्ष एक ऐसा देश है जहां गुरुओं की पूजा की जाती है, यहां कि गुरु-शिष्य परंपरा विश्वविख्यात है, हमारे देश में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है, यह विशेष दिन पूरी तरह से गुरु को समर्पित होता है, तो वहीं को बुधवार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशन मे शक्तिपुत्र जी महाराज से जुडे शिष्यों द्वारा भुईमाड़ एवं देवरी सहित सीधी जिले भर के विभिन्न स्थानों पर आरती क्रम एवं चलीसा पाठ का आयोजन करके गुरू पूर्णिमा मनाया गया, इस अवसर पर देवरी गांव में नवागत टीम प्रमुख सेनजीत पनिका के द्वारा आरती क्रम कराया गया तो वही भुईमाड़ के आजाद नगर में टीम प्रमुख हीना पनिका जी के द्वारा 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ करवाया गया, उक्त कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीत्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे, भुईमाड़ मे ऐ कार्यक्रम राजू पनिका के द्वारा आयोजित कराया गया हैं,
भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट।

Share:

Leave a Comment