enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : परिणाम की आस में बैठे प्रत्याशियों को झटका, हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम में लगाई रोक...

सीधी : परिणाम की आस में बैठे प्रत्याशियों को झटका, हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम में लगाई रोक...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहले चरण में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत सिहावल के जिला पंचायत वार्ड14 अमिलिया के चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी गई है, अब कल होने वाले जिला पंचायत सदस्य के टेबुलेशन के कार्य में रोक लगा दी गई है।

जी हां कशमकश भरे और विवादित जिला पंचायत वार्ड अमिलिया के आखिरकार टेबुलेशन पर रोक लगा दी गई है। मतगणना के दिन ही 9 प्रत्याशियों द्वारा अमिलिया वार्ड के मतदान और गणना पर आपत्ति जताई गई थी और दोबारा मतदान कराने की मांग की गई थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा जब मांग नहीं मानी गई तो श्रीमती सरोज चंद्रिका धर द्विवेदी के अलावा कुल 9 प्रत्याशियों द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था और हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रिपोल कराने की मांग की गई थी हाई कोर्ट ने भी याचिका पर कार्रवाई करते हुए चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी है साथ ही चुनाव आयोग को उक्त मामले में उचित निराकरण के निर्देश दिए गए हैं अब आशंका जाहिर की जा रही है कि उक्त वार्ड में शायद रिपोल की स्थिति निर्मित होगी फिलहाल स्थानीय निर्वाचन और चुनाव आयोग के बीच मंथन जारी है, लेकिन कल परिणाम की आशा में बैठे प्रत्याशियों के लिए यह एक झटका है देखिए आगे क्या होता है।

Share:

Leave a Comment