enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में डेंगू नियंत्रण हेतु रवाना हुआ जन जागरूकता रथ,सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी.....

सीधी में डेंगू नियंत्रण हेतु रवाना हुआ जन जागरूकता रथ,सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह जुलाई को ‘‘डेंगू निरोधक माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आई.जे. गुप्ता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. देवेन्द्र सिंह द्वारा 15 जुलाई 2022 को जिला चिकित्सालय सीधी से ‘‘डेंगू जन जागरूकता रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। ‘‘डेंगू जन जागरूकता रथ’’ विगत वर्ष के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने हेतु भ्रमण करेगा। ‘‘डेंगू जन जागरूकता रथ’’ द्वारा आडियो क्लिप व माइकिंग के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

डेंगू जन जागरूकता रथ का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है। डेंगू निरोधक माह जुलाई-2022 में सेक्टर स्तरीय एडवोकेसी कार्यशाला, ग्राम पंचायत स्तरीय एडवोकेसी कार्यशाला व समाचार पत्रों के माध्यम से वाहक जनित बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण व उपचार हेतु जनसमुदाय को अवगत कराया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. आई.जे. गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा मच्छरदानी लगाने एवं घर के आसपास साफ सफाई करने हेतु आमजन से अपील की गई।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ. लक्ष्मण पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक जिला मलेरिया सलाहकार, आर.सी. गोड़ सहायक मलेरिया अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment