enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अमिलिया और कुबरी वार्ड का हुआ समाधान, एक जगह पुनर्मतदान तो दूजे का जारी होगा परिणाम...

अमिलिया और कुबरी वार्ड का हुआ समाधान, एक जगह पुनर्मतदान तो दूजे का जारी होगा परिणाम...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 को लेकर सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोर्ट के फैसले के बाद वार्ड अमिलिया और कुबरी की गणना और परिणाम पर रोक लगा दी गई थी वहीं चुनाव आयोग द्वारा इस पर फैसला लेते हुए अमिलिया में पुनर्मतदान एवं कुबरी की याचिका को खारिज करते हुए काउंटिंग और परिणाम जारी करने की घोषणा की गई है।

बता दें कि निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केंद्र क्रमांक 39 मतदान केन्द्र खड़बड़ा उत्तरी भाग में कल दिनांक 17.07.2022 को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक पुर्नमतदान कराया जायेगा एवं तत्पश्चात मतदान केन्द्र पर मतगणना कराई जाएगी जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 17 कुबरी की याचिका को खारिज कर दिया गया है और कल कुबरी वार्ड की काउंटिंग कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगी उसके साथ ही परिणामों की घोषणा भी कलेक्ट्रेट सभागार में ही की जाएगी।

अमिलिया में पुनर्मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी को सौंपे गये मतदान केंद्र में मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदान का कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विहन रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी आदेशानुसार रामदेव साकेत नायब तहसीलदार तहसील सिहावल को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नीलाम्बर मिश्र उपखण्ड अधिकारी सिहावल सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र सिहावल के प्रभारी होगें तथा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Comment