enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - आज साफ हो जाएगी स्थित,कौन कितने पानी में, विवादित वार्डों का होगा निराकरण....

सीधी - आज साफ हो जाएगी स्थित,कौन कितने पानी में, विवादित वार्डों का होगा निराकरण....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लेकर सीधी जिले में आज फिर चुनावी प्रक्रिया जारी है। आज स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन कितने पानी में हैं दोनों विवादित वार्डों का निराकरण हो जाएगा और जिला पंचायत की वस्तुत: स्थित सामने आ जाएगी। एक ओर जहां अमिलिया वार्ड के खड़बड़ा मतदान केंद्र में रिपोल हो रहा है तो वहीं दोपहर बाद कलेक्ट्रेट में कुबरी वार्ड के लिए टेबुलेशन और परिणामों की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद वार्ड अमिलिया और कुबरी की गणना और परिणाम पर रोक लगा दी गई थी वहीं चुनाव आयोग द्वारा इस पर फैसला लेते हुए अमिलिया में पुनर्मतदान एवं कुबरी की याचिका को खारिज करते हुए काउंटिंग और परिणाम जारी करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद आज सुबह 7:00 बजे से अमिलिया वार्ड के खड़बड़ा मतदान केंद्र में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रिपोल जारी है लोग मतदान कर रहे हैं तो वहीं कुबरी वार्ड की याचिका को खारिज करते हुए रिपोल ना कराने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही आज अपरान्ह कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुबरी वार्ड का टेबुलेशन किया जाएगा और बाद उसके परिणामों की घोषणा और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। और हां अमिलिया वार्ड के प्रत्याशी कलके आनन फानन आदेश से असंतुष्ट होकर मतदान में भाग नही ले रहे हैं वंही दूसरा पक्ष आयोग के फैंसले से इतर नही है । ऐनकेन प्रकारेण खोदा पहाड़ निकली छुहिया जैसे हालात हो गये हैं ।

Share:

Leave a Comment