enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - सुलझता नहीं दिख रहा विवादित वार्ड अमिलिया और कुबरी का मामला कोर्ट ने बढाई तारीख.....

सीधी - सुलझता नहीं दिख रहा विवादित वार्ड अमिलिया और कुबरी का मामला कोर्ट ने बढाई तारीख.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत वार्ड अमिलिया और कुबरी का मामला फिलहाल सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है,आज एक बार फिर हाईकोर्ट ने 25 जुलाई की डेट दे दी है। वहीं एक वार फिर उक्त वार्डों के सभी बूथों पर रिपोल की मांग उठ रही है।

जी हां बता दें कि जिले के विवादित और चर्चित जिला पंचायत वार्ड अमिलिया और कुबरी में ऐसा माना जा रहा था कि मामला सुलझ गया है लेकिन अमिलिया वार्ड में रिपोल एवं कुबरी में प्रमाण पत्र वितरित होने के बाद भी मामला अंटकता दिख रहा है हाई कोर्ट द्वारा अमिलिया वार्ड के परिणाम पर रोक लगाई गई थी जिसकी सुनवाई आज होनी थी लेकिन एक बार फिर से कोर्ट ने तारीख देते हुए सुनवाई को 25 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। 25 जुलाई को हाई कोर्ट जबलपुर में उक्त मामले की सुनवाई होगी जिसमें चुनाव आयोग के ओआईसी के रूप में सिहावल एसडीम नीलाम्बर मिश्र चुनाव आयोग की ओर से अपना पक्ष पेश करेंगें । वहीं दूसरी ओर अमिलिया और कुबरी जिला पंचायत के प्रत्याशी सभी बूथों पर रिपोल की मांग को लेकर अड़े हुए हैं कुल मिलाकर इन दो वार्डो को लेकर सियासी पारा गर्म हो चुका है , और ऐशे में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी ठण्डे वस्ते में दिखाई दे रहा है ।

Share:

Leave a Comment