enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-निकाय चुनावों कि गणना कल, कलेक्टर एसपी ने किया गणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण.....

सीधी-निकाय चुनावों कि गणना कल, कलेक्टर एसपी ने किया गणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कल 20 जुलाई को होगी। नगर पालिका परिषद सीधी के पार्षद पदों की मतगणना शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के पुराना भवन में की जाएगी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी के पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा, गोपद बनास नीलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विवेक कुमार गौतम, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मझौली, रामपुर नैकिन एवं चुरहट में मतगणना तैयारियों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खान तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद मझौली, रामपुर नैकिन एवं चुरहट में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाए तथा मतगणना केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Share:

Leave a Comment