enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निर्वाचन व्यय लेखा का सारांश प्रतिवेदन प्रस्तुत करने समय सारणी निर्धारित....

निर्वाचन व्यय लेखा का सारांश प्रतिवेदन प्रस्तुत करने समय सारणी निर्धारित....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक रिटर्निंग आफिसर नगर पालिका परिषद निर्वाचन सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि नगर पालिका परिषद निर्वाचन 2022 में अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय का सारांश/अंतिम प्रतिवेदन जमा कराने की तिथि दिनांक 21.07.2022 से दिनांक 23.07.2022 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उक्त अवधि में जिला पंचायत सीधी के कक्ष क्रमांक 03 में उपस्थित होकर दिन प्रतिदिन निर्वाचन व्यय लेखा का सारांश/अंतिम प्रतिवेदन जमा करावें।

उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम रूप से व्यय लेखा प्रस्तुत करने दिनांक 21.07.2022 को वार्ड क्रमांक 01 से 04 तक के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं वार्ड क्रमांक 05 से 08 तक के लिए दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक समय नियत किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 22.07.2022 को वार्ड क्रमांक 09 से 12 तक के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं वार्ड क्रमांक 13 से 16 तक के लिए दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक तथा दिनांक 23.07.2022 को वार्ड क्रमांक 17 से 20 तक के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं वार्ड क्रमांक 21 से 24 तक के लिए दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक समय नियत किया गया है।

Share:

Leave a Comment