enewsmp.com
Home सीधी दर्पण श्रावण के दूसरे सोमवार शिवालयों में लगा भक्तों का ताता, विधि-विधान से कर रहे लोग पूजा.....

श्रावण के दूसरे सोमवार शिवालयों में लगा भक्तों का ताता, विधि-विधान से कर रहे लोग पूजा.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के प्राचीन शिवमंदिर चंदरेह , बढौरा , नीलकंठ मौहार , देवघटा , गोपालदास सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है , श्रद्धालुओं द्वारा श्रावणमास के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में आज जलाभिषेक कर मंदिरों में माथा टेंकने का सिलसिला जारी है ।

शिवमंदिर बढौरा में श्रावण सोमवार के कारण भारी भीड़ है यंहा शुबह से आस्थावान लोग दूध दही पंचामृत से जलाभिषेक कर रहे हैं । वंही मन्नत पूरी होने पर लोग कथा व मुण्डन संस्कार भी कर रहे हैं । इसी प्रकाश जिले के अन्य शिवालयों चंदरेह, मौहार, देवघटा में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है लोग अपनी श्रद्धा लेकर भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment