enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वाहन से शासकीय दस्तावेज सहित सामग्री चोरी , मामले की फरियाद रामपुरनैकिन पुलिस से ....

वाहन से शासकीय दस्तावेज सहित सामग्री चोरी , मामले की फरियाद रामपुरनैकिन पुलिस से ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के जनपद कार्यालय रामपुरनैकिन से मौरा प्रभारी सचिव एवं रोजगार संहायक मयंक मिश्र की गाड़ी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विगत दिनों उनका बैग चोरी कर लिया गया है जिसमें लैपटॉप सहित अन्य शासकीय दस्तावेज और कुछ नगद रुपए रखे हुए थे उक्त मामले की लिखित शिकायत सम्बंधित जन द्वारा रामपुरनैकिन पुलिस को कर दी गई है, किंतु अभी तक चोरी गये अथवा वाइक से कंहीं गुमे हुये दस्तावेज और सामग्री का कोई सुराग नही लगा है ।

उपरोक्त विषयांकित के संबंध में मयंक मिश्रा रोजगार सहायक एवं
प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत मौरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 19/07/2022 को ग्राम पंचायत के कार्य से ब्लॉक मुख्यालय जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अपने निजी वाहन क्रमांक एम.पी. 20 सी. एफ. 2854 से गए हुए थे। उक्त बाहन को उन्होंने जनपद परिसर (न्यायालय व जनपद द्वारा संयुक्त रूप से उपयोग किए जाने वाले बाउण्डी) के अन्दर में लगभग 6.00 बजे शाम को खड़ा कर जनपद कार्यालय के अन्दर चले गए और जब वापस अपने घर पहुंचा तो देखा कि गाडी़ के पीछे रखा हुआ बैग बाहन। में नहीं है उक्त बाहन के पीछे सीट के नीचे बैग रखा था । जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जनपद परिसर से बैग चुरा ले गये बैग में शासकीय लैपटाप 01 नग डेल कम्पनी का एवं चार्जर 01 नग, माप पुस्तिका 5 नग, फाइल 01 नग जिसमें नुगतान आदेश एवं मस्टर रोल रखा हुआ था, पर्स 01 नग जिसमें 1000 रूपये नगद, १ नग पास बुक ए.टी.एम. कार्ड यूनियन बैंक शाखा अगडाल रामपुर नैकिन द्वारा जारी किया हुआ था।

बतादें कि चोरी गई अथवा कंहीं गिरे होने की स्थित में प्रभारी सचिव मौरा मयंक ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये अपील की है कि अगर किसी को उक्त सामग्री मिले तो रामपुरनैकिन थाना अथवा हमें सूचित करें । सूचित करने वाले महानुभाव को यथा उचित सम्मान राशि से नवाजा जायेगा ।

Share:

Leave a Comment