enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जलाभिषेक का द्वितीय सोपान, प्राचीन मंदिर चंदरेह में आज , 1998 की यादें होगी तरोताजा ...

जलाभिषेक का द्वितीय सोपान, प्राचीन मंदिर चंदरेह में आज , 1998 की यादें होगी तरोताजा ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत वर्ष से शुरू हुए जलाभिषेक अभियान के इस दूसरे सोपान में आज प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में हजारों श्रद्धालु सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की अगुआनी में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

जी हां बतादें कि पिछले वर्ष से जिले के 3 शिवालयों में सोन नदी के जल से जलाभिषेक की पहल सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा की गई थी जिसका द्वितीय सोपान शुरू है दो अगस्त को जहां देव घटा शिव मंदिर में जलाभिषेक हो चुका है वही आज 925 ईसवी पूर्व निर्मित प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में आज हजारों श्रद्धालु सीधी विधायक की अगुवाई में सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक है जिनके मार्गदर्शन में जलाभिषेक कार्यक्रम चल रहा है कार्यक्रम का अगला पड़ाव प्रसिद्ध शिव मंदिर बढौरा होगा जहां 10 अगस्त को जलाभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में हजारों भक्तों आज धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे , इस धार्मिक आयोजन के आयोजक गुरुदत्त शरण मालिक ने सभी श्रद्धालुओं से जलाभिषेक में शामिल होने की अपील की है ।

Share:

Leave a Comment