enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कुसमी मे जनपद सदस्यो को एसडीएम ने दिलाया सपथ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता रहे मौजूद।*

*कुसमी मे जनपद सदस्यो को एसडीएम ने दिलाया सपथ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता रहे मौजूद।*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कुसमी जनपद में बड़े ही उत्साह एवम धूमधाम के सांथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम वरिष्ठ नेता चिंतामणि तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता,पूर्व विधायक पंजाब सिंह ,पूर्व प्रत्याशी तिलकराज सिंह उइके ,शेषमणि पनिका,की उपस्तिथी में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह ,सहित सभी अन्य 9 जनपद सदस्यों ने शपथ ग्रहण किये शपथ ग्रहण समारोह के शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवम द्वीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात उपस्तिथ सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।शपथ ग्रहण उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों से ही क्षेत्र की जनता को आशा है आज से ही आप लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि क्षेत्र का जो अधूरा कार्य रह गया है उसको पूरा करिये तभी इस शपथ का महत्व निकल पायेगा कुसमी को एक माडल के रूप में विकसित करिये वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंतामणि तिवारी ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से ऐसी व्यवस्था बनाइये की आने वाले समय मे लोगों को भरोसा हो सके कि जनपद पंचायत का काम होगा उन्होंहे कहा कि राजनीति से हटकर विकास करिये वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने कहा कि आज से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करिये यहां की जनता की मंशा पर खरा उतरिये महात्मा गांधी के विकास अनुरूप उसी रास्ते पर चलिए गाँव,गरीब ,किसान,मजदूर की सोंच पर खरा उतरिये जिस वार्ड से जीते हैं उस वार्ड के लिए कुछ करिये तभी तो पद का महत्व है।इस दौरान उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव करुणासिन्धु परौहा,ब्लॉक अध्यक्ष कुसमी हंसलाल यादव,महामन्त्री आनंद सिंह ददुआ,संजय द्विवेदी, रामकृष्ण गुप्ता,विष्णु बहादुर सिंह ,उदित नारायण साहू समेत अन्य कांग्रेसी व जनपद सदस्यों के समर्थक उपस्थित थे।

प्रसासनिक अधिकारी रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवम जनपद सदस्यों को पीठासीन अधिकारी एवम कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा द्वारा वाचन कराकर किया गया इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,पूर्व बीईओ डा ए एच अंसारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,बी आर सी सी अंगिरा द्विवेदी,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एम पी सिंह,बी ए सी अंगिरा द्विवेदी, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के लोग उपस्तिथ थे।

Share:

Leave a Comment