enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया नवनिर्वाचित सरपंच.......

एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया नवनिर्वाचित सरपंच.......

कटनी (ईन्यूज एमपी)- जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने श्ाुक्रवार को नवनिर्वाचित सरपंच को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आठ एकड़ जमीन की बिक्री में अड़ंगा न लगाने और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले में सरपंच ने चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आलोक कुमार (40) पुत्र श्रवण कुमार मूलत: प्रयागराज उप्र के निवासी हैं। उनकी मां के नाम पर आठ एकड़ कृषि भूमि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में थी। इसे उन्होंने बेच दी थी, लेकिन सरपंच सुशील कुमार पाल ने अड़ंगा डालते हुए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये (कुल चार लाख रुपए) रिश्वत मांगी।

इसके अलावा बाहरी होने के कारण शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी सरपंच ने दिया था। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से कर दी। शुक्रवार को जैसे ही आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार पाल को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत दी तो लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सरपंच को रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

Share:

Leave a Comment