enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कल सतना आएंगे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस के कामकाज की करेंगे समीक्षा.....

कल सतना आएंगे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस के कामकाज की करेंगे समीक्षा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 9 सितंबर को मैहर होते हुए सतना आएंगे। वे कुछ समय सतना में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पन्ना के रैयासाटा बनौली रवाना हो जाएगे।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के गृह, जेल, विधि विधायी व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 9 सितंबर को रेवांचल एक्सप्रेस से सुबह साढ़े 5 बजे सतना की धार्मिक नगरी मैहर पहुंचेंगे। वे सुबह 8 बजे त्रिकूट पर्वत पर विराजी माता शारदा का दर्शन-पूजन करेंगे और फिर साढ़े 8 बजे सुबह से पुलिस अफसरों की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था और विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे।

गृह मंत्री सुबह 9 बजे मैहर से रवाना हो कर 10 बजे सतना पहुंचेंगे। वे सांसद गणेश सिंह के फ्रेंड्स कॉलोनी बांधवगढ़ स्थित निवास पर जा कर सांसद की दिवंगत माता स्व. फूलमती सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। डॉ. मिश्रा पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के सुभाष चौक स्थित घर भी जाएंगे और वहां उनके दिवंगत अनुज लखनलाल तिवारी को भी श्रद्धांजलि देंगे।

मैहर और सतना में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे 11 बजे पन्ना की पवई तहसील अंतर्गत ग्राम रैयासाटा बनौली के लिए प्रस्थान करेंगे। गृह मंत्री वहां विधायक प्रीतम लोधी के निवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

Share:

Leave a Comment