enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पिछड़ा वर्ग समाज को समिति में शामिल न करने पर कलेक्टर से शिकायत(जिला अध्यक्ष के नृतत्व में विरोध के स्वर हुए मुखर

पिछड़ा वर्ग समाज को समिति में शामिल न करने पर कलेक्टर से शिकायत(जिला अध्यक्ष के नृतत्व में विरोध के स्वर हुए मुखर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी नगर पालिका में हाल ही में विगत दिनों विभिन्न समितियों का गठन किया गया गठित समितियों में पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े एक भी पार्षदों को समिति में जगह न मिलने के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान के मार्गदर्शन व उपस्तिथी में वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम सोनी के नृतत्व में सीधी कलेक्टर एम आर खान को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सभी समितियो को भंग कर नए गठन करने की मांग की गई है ।ज्ञापन में इस बात का उल्लेख है कि नगर पालिका विधि संहिता में वर्णित कानून के अनुसार समितियों का गठन नहीं किया गया है, जबकि अधिनियम में स्पष्ट लिखा है कि पिछड़ा वर्ग से एक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से एक सदस्य अनिवार्य रूप से सभापति होंगे, इसके बाद भी कानून का पालन नहीं किया गया है।विधि संहिता के अनुसार समितियों का गठन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद आनंद परियानी,सोमवती जायसवाल, गीता सिंह ,जमुना कोल उपस्थित थे ।

Share:

Leave a Comment