enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम,दो देशों के राष्ट्रपति मौजूद.....

कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम,दो देशों के राष्ट्रपति मौजूद.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इंदौर पहुंचने वाले हैं। वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं। बापट चौराहे से बीसीसी तक रोड सील कर दी गई है।

बता दें कि इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन आज 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। वे सुबह करीब 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) पहुंचने के बाद मोदी गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इसके बाद प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सांग लांच करेंगे। दोपहर में 108 वीवीआइपी के साथ विशेष भोज होगा, जिसे प्रधानमंत्री खुद होस्ट करेंगे।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन खास रहने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुयाना के राष्ट्रपति डा. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं डाक टिकट का अनावरण करने के साथ डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद विदेशी डेलीगेट और पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ फोटो सेशन होगा।



यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

9.45 बजे - प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर आगमन और बीसीसी प्रस्थान।
10.25 बजे - सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे प्रधानमंत्री।
10.30 बजे - प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सांग लांच होगा।
10.45 बजे - सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति का संबोधन।
10.55 बजे - डाक टिकट का अनावरण।
11.00 बजे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन।
11.35 बजे - डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ और प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो सेशन।
01.00 बजे - प्रधानमंत्री इम्पीरियल हाल में लंच खुद होस्ट करेंगे।
2.30 बजे - प्लानेरी सेशन में स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया का संबोधन।
04.00 बजे - प्लानेरी सेशन में वी मुरलीधन का संबोधन।
04.30 बजे - टाउन हाल में स्पीकर अमिताभ कांत और हर्ष वर्धन श्रींगला संबोधित करेंगे।
08.00 बजे - विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर रात्रि भोज होस्ट करेंगे

Share:

Leave a Comment