enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बढ़ौरा में भीषण सड़क हादसा — बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, दो घायल

बढ़ौरा में भीषण सड़क हादसा — बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, दो घायल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बढ़ौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मेला क्षेत्र में सड़क किनारे भारी भीड़ के बीच अचानक टाटा 709, पिकअप, 407 गैस सिलेंडर वाहन और एक कार आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि ये टक्कर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई।

मृतक की पहचान धर्म यादव पिता अशोक यादव निवासी कुर्वाह के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सीधी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना में घायल हुए दो अन्य युवकों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अन्य वाहनों में सवार लोग सुरक्षित हैं।

Share:

Leave a Comment