enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रात में जिस गुमठी की पुलिस ने बुझाई आग,सुबह मिला झुलसा शव....

रात में जिस गुमठी की पुलिस ने बुझाई आग,सुबह मिला झुलसा शव....

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)-शहर में बीएसएनएल आफिस के पीछे सड़क किनारे रखी एक गुमठी में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझा दी गई। लेकिन अगले दिन सुबह गुमठी मालिक नुकसान का जायजा लेने और गुमठी से सामान निकालने मौके पर पहुंचा तो वहां एक व्‍यक्‍ति का झुलसा हुआ शव भी पड़ा था। शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। शुभम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। गुमठी में शव मिलने से पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी एसपी संजीव उइके ने बताया कि बताया कि इस मामले में आगजनी और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर सैंपल लिए गए हैं। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जिस गुमठी में आग लगी है उसमें विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। गुमठी का संचालन शुभम साहू करते हैं। उनका कहना है कि वे पावर बैंक के जरिए गुमठी में रोशनी करते थे। पुलिस जांच कर रही है कि आग किस वजह से लगी है। मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाने वाले शुभम साहू ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह गुमठी पर पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा मिला। अंदर गए तो एक व्‍यक्‍ति का आग में झुलसा शव भी मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Share:

Leave a Comment