enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - करंट कि चपेट में आने से भालू कि हुई मौत,वन अमला मौके पर....

सीधी - करंट कि चपेट में आने से भालू कि हुई मौत,वन अमला मौके पर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में प्रसिद्ध संजय टाइगर रिजर्व संचालित है, यहां जंगली जीव बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं। उनमें से सबसे ज्यादा तो यहां बाघों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। यहां एक भालू की करंट लगने से मौत हो गई। भालू गांव की तरफ आया, तब यह हादसा हो गया।

ग्रामीण राधेश्याम सिंह गौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र हरदी के ग्राम भगोहर में 11000 की लाइन टूटी हुई थी। भालू या तो लाइन के पास से गुजर रहा था, या फिर लाइन उसी के ऊपर गिर गई। जिससे भालू की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जानकारी लगते ही मैंने दूसरे गांव वालों के साथ वन विभाग को सूचना दी।

राधेश्याम ने बताया कि मैं जंगल की तरफ से लकड़ी लेने जा रहा था। इसी दौरान देखा कि भालू करंट लगने से छटपटा रहा है। मैंने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर आई और वह इलाज कर रही थी। यह पूरी घटना कल शुक्रवार की शाम 5 बजे की है। आज इलाज के दौरान भालू ने दम तोड़ दिया है।

Share:

Leave a Comment