enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खाखी के संरक्षण में फलफूल रही सीधी जिले में पशुओं की तस्करी ....?

खाखी के संरक्षण में फलफूल रही सीधी जिले में पशुओं की तस्करी ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले से अवैध पशु तस्करी का मामला प्रकाश में आया है जहां ग्रामीणों द्वारा पशु तस्करी में लगे एक वाहन को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है जबकि दो वाहन पशु को लेकर निकल गए हैं आश्चर्य की बात तो यह है कि दो- दो नाके पार करने के बाद भी यह ट्रक पुलिस की नजर से बचे रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा में आधी रात अवैध पशुओं का व्यापार करने वालों की गाड़ी को स्थानीय लोगों ने रोका एवं डायल हंड्रेड को सूचना दी और पुलिस चौकी में भी सूचना दी गई ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को भरकर मध्य प्रदेश की सीमा पार कर यह ट्रक छत्तीसगढ़ जा रहे थे जहां ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर यह गाड़ी को तेजी से भगाते हुए निकलने की कोशिश कर रहे थे इस कोशिश में दो ट्रक तो निकल गए लेकिन एक गाड़ी का चक्का रास्ते में कहीं फस गया जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा गाड़ी में सघनता से देखने पर पाया गया कि गाड़ी में बेदर्दी से मवेशी भरे हुए हैं जो मरणासन्न अवस्था में है। ग्रामीणों द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई है । अब देखना यह होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करती है पुलिस के नजरों से बचते बचाते ये ट्रक इतनी दूर कैसे पहुंचे यह भी सोचने वाली बात है क्योंकि जिस रास्ते से आए वहां पोड़ी चौकी, पोड़ी चौकी नाका एवं वन अवरोध नाका नागपोखर भी पड़ता है लेकिन इन दोनों जगह का बैरियर इन ट्रकों को रोकने में या तो नाकाम रहा या नजरअंदाज कर दिया। जो भी...हो ..जैसा भी हो सीधी जिले मैं पशुओं की तस्करी आय बात हो गई है, जरूरत है पुलिस कप्तान अपनी खाखी फर लगाम लगायें ।

Share:

Leave a Comment