enewsmp.com
Home सीधी दर्पण श्रीमान ने जिला पंचायत सभागार में लगाई शिक्षा विभाग कि क्लास, देखिए क्या कुछ रहा खास....

श्रीमान ने जिला पंचायत सभागार में लगाई शिक्षा विभाग कि क्लास, देखिए क्या कुछ रहा खास....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत सभागार में आज शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री मान सिंह कि अध्यक्षता में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित जिले भर के प्राचार्य शामिल हुए।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में अध्यक्ष श्री मान सिंह द्वारा बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं प्राचार्य को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बैठम में मुख्य रूप से प्रतिनियुक्ति , और अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमितता का मुद्दा छाया रहा , शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति के पदस्थ कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग में वापस करने के लिए निर्देशित किए। बैठक में भवन मरम्मत , सौचालय निर्माण , विद्यालय में बाउंड्रीवॉल निर्माण । पेयजल व्यवस्था , छात्रवृति की स्थिति , सहित पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा हुई। उनके द्वारा अनुपस्थित प्राचार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है वही शिक्षा विभाग में पदस्थ ऐसे कर्मचारी जो योजनाओं के इत्तर मनमानी करने पर तुले हुए हैं को हिदायत भी दी गई है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप कुमार शुक्ला , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा सिंह , श्रीमती नीता कोल , डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले , जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा , उपसंचालक आदिवासी विकास विभाग , परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी, सहित शिक्षा स्थाई समिति से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी, सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य गण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment