enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज से शुरू होगी विकास यात्राएं

सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज से शुरू होगी विकास यात्राएं

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के साथ ही जिले में भी आज 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। यह विकास यात्राएं सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल एवं धौहनी में 5 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। विकास यात्राएं आगामी 25 फरवरी तक निर्धारित रूट एवं ग्रामवार निकलेगी। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। विकास यात्रा में सबसे पहले विकास यात्रा का ध्वज एवं विकास रथ चलेगा। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।

विधायक सीधी, चुरहट तथा धौहनी करेंगे विकास यात्राओं का नेतृत्व
-----------
विधानसभा क्षेत्र सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा बढौरा मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना से विकास यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा प्रथम दिवस झगरहा से प्रारंभ होकर, सेमरिया, रामगढ़ नंबर 1, देवगढ़, ओबरहा से होते हुए ग्राम चूल्ही में समाप्त होगी। विकासयात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही हितलाभ वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सहभोज कार्यक्रम एवं पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विधायक श्री शुक्ल द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र चुरहट में विकास यात्रा का शुभारम्भ विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी द्वारा किया जायेगा। यह यात्रा दिनांक 05.02.2023 को ग्राम पंचायत मवई से प्रातः 10ः30 बजे से प्रारम्भ होगी। उक्त विकास यात्रा में ग्राम मवई, टीकटकला, पावा, बघऊ, टीकटखुर्द, बघेडा, चिलरीकला, चिलरीखुर्द शामिल रहेगी एवं विकास यात्रा के कल का समापन ग्राम चिलरीखुर्द में सायं 05 बजे होगा। उपरोक्त समस्त ग्रामों मे संत रविदास जयन्ती मनायी जा रही है। इस अवसर पर ग्राम मवई एवं टीकटकला में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विधायक श्री तिवारी द्वारा उक्त विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी किया जायेगा एवं पेशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न पात्रता पर्ची मातृवंदना, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, आयुष्माान कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। साथ ही ग्रामवासियों से संवाद भी करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र धौहनी की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा दिनांक 05.02.2023 को जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत नौढिया के ग्राम घोघी से किया जाएगा। यात्रा ग्राम घोघी में कन्या पूजन एवं पौधरोपण से आरम्भ होगी। ग्राम नौढिया तथा परसिली में सभा का आयोजन एवं संत रविदास जयन्ती का कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत चमराडोल मे बडी सभा का आयोजन होगा। विकास यात्रा में सम्मलित समस्त 6 ग्रामपंचायत नौढिया, परसिली, चमराडोल, बोदारीटोला, पोडी एवं पॉड में कुल 207 कार्य लागत राशि रुपये 734.48 लाख के कार्यों का लोकापर्ण एवं 03 कार्य लागत राशि रुपये 27.86 लाख का शिलान्यास किया जाएगा। ग्राम पंचायत पॉड मे संस्कृतिक आयोजन के साथ विकास यात्रा का विराम का आयोजन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र सिहावल की विकास यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह द्वारा हटवा खास से 5 फरवरी को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। हटवा खास से हटवा देवार्थ, खोरबा टोला, कारी माटी होते हुए चितांग में यात्रा का समापन होगा। यात्रा के दौरान संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत खोरबा टोला में सहभोज का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के दौरान विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी समस्यों को भी सुना जाएगा तथा उनके त्वरित निराकरण के प्रयास होंगे।

कलेक्टर Saket Malviya के मार्गदर्शन में विकास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह चारों विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामवार- तिथिवार विकास यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। विकास यात्रा के लिए ग्राम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं।

Share:

Leave a Comment