enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत भुईमाड़ क्षेत्र मे हुआ कार्यक्रम*

*कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत भुईमाड़ क्षेत्र मे हुआ कार्यक्रम*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- कांग्रेस के भारत जोडो यात्रा के बाद का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है, उसी कडी मे सोमवार कुशमी ब्लाक के भुईमाड़ क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गैवटा मे मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके साथ ही कांग्रेसियों के द्वारा आम जन से मिलकर राहुल गांधी एवं कमलनाथ का संदेश पत्र के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया,एवं गैवटा मे मंचीय कार्यक्रम मे कांग्रेसियों के द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला गया एवं भष्टाचार,मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया गया, एवं बताया गया कि देश के अंदर कुछ दल और संप्रदायिक ताकते माहौल बिगाड़ने का काम लगातार कर रही हैं जिसके विरुद्ध राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश की एकता अखंडता और भाईचारे को कायम रखने के लिए और महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की, जिसे संपूर्ण देश में अभूतपूर्व समर्थन मिला, जिसके बाद जनता के उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि देश,प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से राहुल गांधी जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस एकजुट है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस भ्रष्ट और निरंकुश भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बहार करेगी,इस दौरान प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कांग्रेस नेत्री एवं जनपद अध्यक्ष कुशमी श्यामवती सिंह,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी कमलेश सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव जी, रणमत सिंह, वन एवं पर्यावरण सिंगरौली जिले के जिलाध्यक्ष भैया लाल सिंह,उदित नारायण साहू, जंगबहादुर सिंह, हरी प्रसाद पनिका, रामखेलावन गुप्ता,राकेश कुमार गुप्ता, सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment