enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ मे प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय खेलकूद इन हाउस प्रशिक्षण,*

*भुईमाड़ मे प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय खेलकूद इन हाउस प्रशिक्षण,*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ के कैंपस में स्थित आडिटोरियम हाल जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा कुशमी विकासखंड अन्तर्गत आने बालें समस्त हायर सेकंडरी हाईस्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला के कीड़ा प्रभारियों को खेलकूद उन्मुखीकरण हेतु खेल कूद खेल नियमों मे समय-समय पर हुए अद्यतन परिवर्तन की जानकारी हेतु तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्ट कोर्स प्रशिक्षण आयोजित किया गया रहा है, जिसमें स्कूलों में संचालित खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जो बुधवार को प्रारंभ होकर शुक्रवार तक चलेगा, यह प्रशिक्षण जनजाति कार्य विभाग जिला सीधी के सहायक आयुक्त राजेश सिंह परिहार के निर्देशन मे एक हो रहा है, प्रशिक्षण का शुभारंभ भुईमाड़ संकुल प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव जी के द्वारा खेल के महत्व के बारे में समझाया गया, इस मौके पर प्रशिक्षण देने बालें जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, के द्वारा स्ट्रक्चर को समझया गया, इससे बाद मस्टर ट्रेनर शैलेंद्र सिंह के द्वारा क्रिकेट के खेल के इतिहास, नियम, ग्राउंड मेजरमेंट के संबंध में बताया गया, रजनी जायसवाल के द्वारा खो खो खेल की प्रायोजित एवं आज की कक्षा के बारे मे बताया गया, के.पी. सिंह, सतरूपा सिंह के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कबड्डी के गुण खिलाड़ी नियम आदि के बारे में बताया गया, इस दौरान रजनी जायसवाल, रोशनलाल कोल, कृष्णानन्द मिश्रा श्री वीरेन्द्र कुमार शुक्ला इन लोगों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment