enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *गुमशुदा नाबालिक किशोरी को बहरी पुलिस ने 08 घंटे में ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द।*

*गुमशुदा नाबालिक किशोरी को बहरी पुलिस ने 08 घंटे में ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द।*

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम नाबालिक किशोर एवम किशोरियों के दस्त्याबी हेतु चलाए जा रहे अभियान *मुस्कान* के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह के नृतत्व में नाबालिक गुमशुदा काजल कोरी पिता मोहन कोरी उम्र 08 वर्ष साकिन मदरही थाना बहरी जो दिनांक 12/2/2023 के 18.00 बजे अपने गांव के पास से ही गुम हो गई पिता द्वारा 13/2/23 को थाना में रिपोर्ट लिखाई गई अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर मामला गंभीर होने पर तत्काल 3 टीम गठित कर बालिका को जंगल पहाड़ में ढूंढा गया जो करीबन 3 बजे दोपहर पहाड़ पर मिली जिसे दस्तयाब कर विधिक कार्यवाही उपरांत परिवार जन को सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पवन सिंह, एएसआई रजनीश सिंह, गोविंद साकेत, आर.विवेक दिवेदी, अवधेश, बृजेंद्र सिंह, आर.चालक पुष्पराज बागरी का सराहनीय योगदान रहा ।

Share:

Leave a Comment