enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, बरामद हुआ मशरुका

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, बरामद हुआ मशरुका

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोतवाली पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विगत दिनों सीधी शहर में हुई पांच लाख की चोरी का खुलासा कर दिया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नगदी समेत दो मोटरसाइकिल एलईडी टीवी व मोबाइल बरामद की गई है। गौरतलब है कि बैंक से निकाली गई पांच लाख की रकम उक्त चोरों द्वारा बोलेरो वाहन से कांच तोड़कर पार कर दी गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा ₹10000 एवं पुलिस महानिरीक्षक जोन रीवा द्वारा 30000का इनाम चोरों की गिरफ्तारी पर रखा गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में विवेचना करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24/01/ 23 को फरियादिया किरण सिहं सेंगर पति स्व. दिनेश प्रताप सिंह सेंगर उम्र 54 साल निवासी जमोडी सेंगरान थाना जमोड़ी की थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट लेख करवाई कि दिनांक 23.01.23 के समय करीबन 2.00 से 2.30 बजे वह अपने बेटे विक्रम सिंह सेंगर के साथ एसबीआई मेन ब्रांच मे पैसे निकालने गई थी जो चेक के माध्यम से उसनें 5,00000 रूपये अपने खाते से निकालकर लाल पीले रंग के थैले में रखकर अपनी बुलेरो में रख दी थी उसके बाद ज्योत्सना स्कूल के बगल मे समय करीबन दोपाहर 3.00 बजे बुलेरो खड़ा करके वही सामने आनंद फर्नीचर की दुकान में अपने घर के लिए आलमारी खरीदने अपने बेटे के साथ गई थी जो दुकान से आलमारी व अन्य फर्नीचर खरीदकर वापस गाडी के पास आई तो देखी की उसकी बुलेरो के ड्रायवर सीट के पीछे वाली सीट का कांच अज्ञात चोरो द्वारा तोडकर बुलेरो के सीट पर रखे थैला मे रखे 5,00000 रूपये नगदी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जो रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र.67/23 धारा 379 भादवि का कामय कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में तत्काल कोतवाली पुलिस कि 03-04 टीम अज्ञात आरोपियो की शिनाख्तगी हेतु मैदान में उतर गई घटना स्थल की की सीसीटीव्ही फुटेज, स्टेट बैंक सीधी के सीसीटीव्ही फुटेज व शहर से लगे गली-चौराहो के सीसीटीव्ही फुटेज को खंघालने लगी सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से मिले फुटेज को कोतवाली पुलिस द्वारा म.प्र. के सभी जिलो के थानो को फुटेज प्रसारित किया गया जिससे पुलिस को अज्ञात आरोपियो के मूवमेंट के बारे में व कंजर गिरोह के हाथ होने कि जानकारी प्राप्त हुई जिससे एक टीम तत्काल व्योहारी, शहडोल, अनूपपुर तरफ रवाना की गई जिससे पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियो की लगभग पहचान कर ली गई लेकिन आरोपीगण इतने अधिक शातिर थे कि नही आरोपियो द्वारा

घटना स्थल में मोबाईल उपयोग किया गया था नही कभी बात करने के लिये एक मो.न. का उपयोग किया जाता था • जिससे आरोपीगण पुलिस को चकमा दे रहे थे और पुलिस को कई बार इनके ठिकानो पर दबिस दी गई बाद पुलिस नें टेक्निकल टीम / सायबर टीम की मदद से आरोपियो के ठीकानो में दबिस दी और आरोपियो को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपियों में
सुमित कंजर सिसोदिया उर्फ बंदर पिता राधेश्याम कंजर उम्र 24 साल साकिन धौलपुर राजस्थान हाल भोलगढ़ थाना भालूमादा जिला अनूपपुर (मास्टरमाईड), संजय कंजर / सिसोदिया पिता टीकम कंजर उम्र 40 साल साकिन भोलगढ़ थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.), रवि कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 26 साल साकिन चुबाही थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 40 साल साकिन निवासी चुआही थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) शामिल हैं। इनके पास से 2 लाख 12 हजार रुपए नगद,घटना में प्रयुक्त मो.सा.02 नग (अपाचे व होन्डा साईन) कीमती 01 लाख 50000/-,एवं.01 एलईडी टीव्ही व 02 नग मोबईल कीमती 30000/- रूपये। कुल 3 लाख 92 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया गया है।

आरोपियो द्वारा म.प्र. के कई जिलो के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलो में वारदात को अंजाम दिया गया। जिस पर से आरोपियो पर पहले से करीबन 01 दर्जन अपराध कायम है।

आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू द्वारा छत्तीसगढ़, उमरिया व सीधी में व आरोपी रवि कंजर द्वारा उमरिया व सीधी में

घटना को अंजाम दिया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपीगण द्वारा छिंदवाड़ा, शहडोल, सरगुजा, उमरिया, कटनी आदि में लगभग 25 लाख को चोरी करना स्वीकार किया गया है।

Share:

Leave a Comment