enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .....,

सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .....,

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर, छतरपुर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे,बड़वाले महादेव आगमन, बड़वाले महादेव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद जिला श्योपुर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद बागेश्वर धाम, ग्राम गढ़ा, जिला छतरपुर आगमन होगा जहां शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री हनुमत कथा एवं चतुर्थ 121 कन्या विवाह महामहोत्सव के आयोजन में शामिल होंगे शाम को उज्जैन आगमन होगा जहां स्थानीय कार्यक्रम दर्शन-पूजन में शामिल होंगे और महाशिवरात्रि दीपोत्सव शिवज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह एवं लोकसभा सांसद रीति पाठक स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगे। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल विकास यात्रा के दौरान भेलकीखुर्द, करगिल, कुर्वाह, अमरवाह, नौढिया, डेम्हा, मोहनिया में सभाएं करेंगे ।
धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के
पिपराही बस्तुआ, धुपखड, टंसार, सहित अन्य जगहों मे सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र में में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के चोरगडी, रघुनाथपुर, बघवार, नैकिन, अगडाल, मऊ झाझ, घटोखर, तितिराशुक्लान, मढा,
में विकास यात्रा कि सभाएं करेंगे।

प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव शिवरात्रि मेले को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम में व्यस्त रहेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।

Share:

Leave a Comment