enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अजय और केदार ने एक साथ किया मंच साझा , सीधी विधायक ने पूर्ण करली संचुरी ..

अजय और केदार ने एक साथ किया मंच साझा , सीधी विधायक ने पूर्ण करली संचुरी ..

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के सीधी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह व सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने सोमवार को एक साथ मंच साझा किया । राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने इस दौरान विकास यात्राओं की सफलताओं एवं विकास कार्यों का भी बखान किया। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के जरिए जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास के साथ स्थल पर ही लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू की गई है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ल के साथ जिले के अन्य विधानसभा के विधायकों द्वारा लगातार गांव-गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि लहिया में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा के दौरान पत्थरबाजी अथवा लाठीचार्ज की घटना में घायल हुए लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है। इसके साथ ही लहिया में कमलेश पटेल की संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन भी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने दिया है ।

सीधी विधानसभा में विकास यात्राओं की संचुरी पूर्ण कर चुके सीधी विधायक इन दिनों लगातार विकास यात्राओं के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा 5 फरवरी से शुरू विकास यात्राओं की संचुरी भी पूरी कर ली गई है। सोमवार को बमुरी, कोचिटा, छुहिया, सारोकला, पोखडौर में आयोजित विकास यात्राओं के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विधायक पं. केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों के विकास पर फोकस कर रही है। उन्होने कहा कि विकास यात्राओं के दौरान अब तक जिन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों का अच्छा सहयोग उन्हे मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कुछ क्षेत्रों में विकास यात्राओं के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा है किन्तु सीधी विधानसभा में अब तक आम जन मानस का जबरदस्त समर्थन विकास यात्रा को मिला है जिसके चलते लगभग एक सैकड़ा कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान विकास यात्रा के माध्यम से किया जा चुका है तथा लोगों को मौके पर ही उनकी समस्याओं को दूर करने का काम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment