enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राज्यपाल आज चमराडोल में आदिवासी के घर करेंगें भोजन देखेंगे, टाइगर रिजर्व...

राज्यपाल आज चमराडोल में आदिवासी के घर करेंगें भोजन देखेंगे, टाइगर रिजर्व...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगुभाई पटेल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर सीधी में है और आज जिले के भ्रमण में रहेंगे जिसे दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
महामहिम राज्यपाल आज सुबह 10 बजे परिसिली से ग्राम पंचायत चमराडोल के लिए प्रस्थान करेंगें जहां सुबह आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत चमराडोल में सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात शासन की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों तथा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं का भ्रमण भी करेंगे। इसके पश्चात दोपहर ग्राम पंचायत चमराडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन करेंगे। राज्यपाल सायं 4 बजे परसिली से संजय टाइगर रिजर्व में भ्रमण करेंगे।

Share:

Leave a Comment